हर्षोल्लास के साथ निकाला गया अजीमुश्शान जुलूस-ए-मोहम्मदी

कोंच (जालौन) अल्लाह के प्यारे हबीब मोहसिने इंसानियत पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत (जन्मदिवस) ईद मीलादुन्नबी का जश्न यहां हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर अजीमुश्शान जुलूस-ए-मोहम्मदी जोशोखरोश के साथ तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी की अगुवाई में मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलक नगर से शुरू हुआ जुलूस के सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी की सदारत में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रशाद की अगुवाई में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमें खास बात यह रही कि छोटी बच्चियों द्वारा जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो बेटी सशक्तिकरण के लिए एक प्रेरणा दायक संदेश है जिसकी कयादत तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी नायब सदर हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती शहर काजी बशीर उद्दीन कारी असलम रजा हुफ्फाज इकराम के नेतृत्व में आगे बढ़ा नाराये तकबीर अल्लाहो अकबर नाराये रिसालत या रसूलल्लाह आका की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा देखो मेरे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान आदि नारे लगाए जा रहे थे जुलूस अपनी परंपरा के मुताबिक नईबस्ती होता हुआ, सराफा बाजार मानिक चौक पहुंचा जहां कटरा कमेटी द्वारा जूलूस का शानदार इस्तकबाल किया गया तंजीम के खजांची मोहम्मद उमर ठेकेदार ने जुलूस के सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी को पगड़ी बांध कर एवं कमेटी के द्वारा सनद देकर सम्मानित किया गया जुलूस लवली चौराहा होता हुआ स्टेट बैंक खेरा चौराहा आराजी लेन आजाद नगर होता हुआ पुनः छावला की पुलिया होता हुआ अमरचंद्र इंटर कालेज स्टेट बैंक से चन्दकुआँ सागर चौकी होता हुआ जामा मस्जिद पुरानी तहसील जवाहर नगर में ब्यान सलातो सलाम के बाद आलमे इस्लाम व मुल्क में अम्न चैन कायम रहने की दुआ के साथ जुलूस का समापन किया गया आखिर में सभी को तबर्रुक बांटा गया वहीं चंदकुआं पर सजावट की गई एवं जुलूस का शानदार इस्तकबाल किया गया मोहम्मद हबीब मंसूरी प्यार मोहम्मद मंसूरी पप्पू खान जावेद मंसूरी शानू मंसूरी रहीस मंसूरी हाजी गनी मंसूरी आदि ने नईबस्ती तिराहे पर जुलूस का इस्तकबाल किया और जलपान की व्यवस्था की वहीं कई स्थानों पर रंगबिरंगी लाइटों की सजावट की गई थी जुलूस में शामिल घोड़े नाच रहे थे और दुपहिया व चौपहिया वाहनों को भी झंडियों से सजाया गया था इस दौरान हामिद हुसैन कादरी हाजी मोहम्मद अहमद एनुल आरफीन एडवोकेट मोहम्मद उमर अशफाक गौरी सैफ उल्ला खां बटीं शरीफ बरकाती मियां आरिफ अली शाह स पा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर डॉ आनंद शर्मा अहमद खां कडू मामा तारुफ हुसैन सेठ मुमताज अहमद सईद अहमद खन्ना मुन्ना मंत्री शकील मकरानी छोटू टाइगर गोलू मंसूरी हामिद हुसैन सईद अहमद खन्ना हाफिज अताउल्ला खां गौरी अमित यादव अनिल पटेरिया मुईन उद्दीन अखिलेश बबेले हाजी प्यार मोहम्मद मंसूरी बरिष्ठ पत्रकार काजी सिराज उद्दीन हाजी सेठ नासिर मंसूरी सभासद आजाद उद्दीन समसुद्दीम मंसूरी मनोज इकड़या राजेश्वरी यादव प्रभुदयाल गौतम हबीब मंसूरी
वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए थे एसडीएम ज्योति सिंह सीओ परमेश्वर प्रसाद प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान और कोतवाल अजीत सिंह खुद सुरक्षा की कमान थामे हुए थे इन अधिकारियों की देखरेख में जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया अन्य थानों के अलावा पीएसी बल को भी सुरक्षा व्यवस्था में रहे।
What's Your Reaction?






