कोलकाता की घटना को लेकर सीएचसी में डॉक्टरों तथा कर्मचारियों ने जताया विरोध

Aug 16, 2024 - 20:29
 0  141
कोलकाता की घटना को लेकर सीएचसी में डॉक्टरों तथा कर्मचारियों ने जताया विरोध

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में अराजकतत्वों द्वारा महिला डॉक्टर के साथ क्रूरता के साथ बलात्कार तथा हत्या की घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय आव्हान पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ब्रांच के आव्हान पर 16 अगस्त को चिकित्सक तथा कर्मचारी सीएचसी परिसर में एकत्रित हुए, कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध रखी थी। कोलकाता की घटना के विरोध में कर्मचारियों ने नारेबाजी करके गुस्से जाहिर किया। डॉक्टरो तथा कर्मचारियों ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार तथा हत्या की घटना से हम लोग बहुत दुःखी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों तथा कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बने तथा कोलकाता में हुए क्रूरतापूर्ण अपराध करने की घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर डॉ. विशाल सचान, कुलदीप सचान, राम जी गुप्ता, किरण राठौर, गणेश, विनोद, प्रखर गुप्ता सहित डॉक्टर व कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow