फिल्म फेस्टिवल की अर्पिता को मिलेगा यूथ आइकन अवार्ड
कोंच (जालौन) शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओ को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से कार्यरत कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की गोरखपुर यूनिट की प्रभारी अर्पिता सिँह को स्वामी विवेकानंद यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा जायेगा
प्रेस के माध्यम से कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के दस सर्वश्रेष्ठ युवा को युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा जाना है जिसमें इस साल मिलने वाले अवार्ड में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की गोरखपुर यूनिट प्रभारी अर्पिता सिँह का भी नाम सम्मिलित है संभावना है कि यह पुरुस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिया जायेगा
उन्होंने बताया कि अर्पिता सिंह पुत्री वीरेंद्र कुमार सिंह एक युवा कलाकार हैं जो कि आधुनिकता एवं नवीनीकरण के इस दौर में विलुप्त होती लोक संस्कार पारंपरिक गीतों के प्रति लोगों का पुनः रुचि बढ़ाने के लिए गायन एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करती हैं अर्पिता ने कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के साथ साथ गोरखपुर महोत्सव, चौरी चौरा महोत्सव, बौद्ध संग्रहालय, संगीत नाटक अकादमी गोरखपुर, संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग उ.प्र., दूरदर्शन एंव विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रमों में अपनी कला का परिचय दिया व सम्मान भी प्राप्त किया
अर्पिता की इस कामयाबी पर मिस यूपी एवं अभिनेत्री सिमरन कौर, फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता बृजेश मौर्य, फिल्म एवं टीवी अभिनेता मान सिँह करामाती आदि फ़िल्म फेस्टिवल से जुड़े दर्जनों लोगों ने अर्पिता को शुभकामनायें प्रेषित की है।
What's Your Reaction?