आपे का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर ले उड़ा 35 हजार रूपये

Jul 8, 2023 - 17:18
 0  61
आपे का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर ले उड़ा 35 हजार रूपये

कोंच(जालौन) नगर के व्यस्ततम चौराहा चन्दकुआँ पर दिन शुक्रवार को आइसक्रीम बिक्रेता उरई से आइसक्रीम सप्लाई करने के लिए नगर में आया हुआ था घटना समय करीब 4 बजे शाम की है जब आइसक्रीम बिक्रेता बिनोद कुमार पुत्र राम चन्द्र वर्मा निबासी इंद्रा नगर उरई तेज बारिश होने के कारण इस्लाम कन्फेक्शनरी पॉवर हाउस के पास अपनी आपे खड़ी करके पास में ही खड़ा हो गया तभी मौका पाकर अज्ञात चोर ने आपे का शीशा तोड़कर उसमें बिक्री के रखे 35 हजार रुपये चुरा लिए बिनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 165/23 धारा 379 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow