पुलिस ने तीन सोलर प्लेटों के साथ चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोंच (जालौन) - कैलिया पुलिस ने कुछ माह पूर्व में ग्राम सेता में लगे जियो कम्पनी के नेटवर्क टावर से सात सोलर प्लेट चोरी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को ऑपरेटर द्वारा दी गयी थी पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर तीन सोलर प्लेट बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
ग्राम थाना अंतर्गत ग्राम सेता के पास एक नेटवर्क मोबाइल टावर जियो कम्पनी द्वारा लगाया गया है उसे संचालन के लिए कई सोलर प्लेट लगाई गई है बीते सितम्बर माह में चोरों ने वहां से सात सोलर प्लेटें खोलकर चोरी कर ली थी जिसके सूचना टावर के ऑपरेटर अश्वनी निबासी रमपुरा थाना रक्सा जिला झांसी द्वारा दी गयी थी तब से पुलिस चोर की तलाश में लगी हुई थी हालांकि पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज नही किया था आरोपित को पकड़ते ही पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस ने बताया कि तीन अदद सोलर प्लेट के साथ आरोपित दीपक उर्फ आनन्द वर्मा निबासी ग्राम सेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?