दिव्यांग छात्रा ने ट्राई साइकिल दिलाये जाने की एस डी एम से लगाई गुहार

Oct 12, 2023 - 17:16
 0  65
दिव्यांग छात्रा ने ट्राई साइकिल दिलाये जाने की एस डी एम से लगाई गुहार

कोंच(जालौन) अगर मन की दृण इच्छा शक्ति मजबूत हो तो उसे कोई भी परेशानी हिला नहीं सकती ऐसा ही दिव्यांग छात्र के साथ देखने को मिला जो पठन पाठन के लिए अपने ग्राम से 13 किलो मीटर दूरी पर स्थित महावीर इंटर कालेज सामी में कक्षा 11 में अध्ययन करने के लिए जाती है और उसकी दिव्यांगता भी उसे जाने से नहीं रोक पाती मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा का है जहां के निबासी गोटीराम की पुत्री राजकुमारी चलने में सक्षम नही है और वह कक्षा 11 की पढ़ाई ग्राम सामी स्थित महावीर इंटर कालेज से कर रही है लेकिन पठन पाठन के लिए जाने में दिव्यांग होने के कारण छात्रा राज कुमारी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर छात्रा के पिता गोटीराम ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को पत्र सौंपकर अपनी पुत्री को अध्ययन हेतु जाने के लिए ट्राई साइकिल दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow