पुलिस ने चार अंतर जनपदीय शातिर चोरों को चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त कार सहित किया गिरफ्तार
ब्यूरो के के श्रीवास्तव
उरई जालौन विगत दिनों एज्योर सौर ऊर्जा पावर प्लांट( 40 मेगावाट ) ग्राम डाकोर से केविल चोरी की घटना प्रकाश में आई थी इसके संबंध में बादी की तहरीर के आधार पर क्रमशः मु अ सं 113/2024 धारा 303 ( 2 ) बी एन एस ब नाम अज्ञात तथा मुं अ सं 117 /2024 धारा 303 (2) बी एन एस ब नाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था बताते चलें पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के आदेशअनुसार जनपद में रोकथाम अपराध शांन्ति व्यवस्था की दृष्टिगत थाना डकोर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध चेकिंग सन्धिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर बांछित्र अपराधी पतारसी सुरागरसी के के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान एवं शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर सौर ऊर्जा पावर प्लांट की जाली काटकर केविल चोरी कारित करने की घटना से संबंधित अभियुक्त 1-- अब्दुल कलाम पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम पटखोली माफी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर 2-- इरफान पुत्र मोहम्मद उमर 89 भारतभारी थाना डुमरिया गंज जनपद सिद्धार्थनगर 3-- बहादुर पासवान पुत्र हेरई पासवान निवासी प्रसाद चक थाना कुनही जनपद महाराजगंज 4-- अर्जुन केवट पुत्र कपिल केवट निवासी भैसइया थाना कोतवाली नगर जनपद महाराजगंज को उरई राठ रोड पर बब्बा ढाबा मुहना की तरफ बहद ग्राम डाकोर से मय 02 अदद वोरी सफेद प्लास्टिक जिसमें कुल वजन करीब 24 किलो 800 ग्राम चोरी की केविल सौर ऊर्जा प्लांट की भरी हुई है व 04 अदद मोबाइल फोन व कुल रुपए 15580 / व चोरी के प्रतयुक्त एक अदद कार E T I O S L I V A नम्वर M H 2 C H 4926 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है इस मौके पर थाना प्रभारी महेश चंद्र एवं उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह कॉ प्रदीप कुमार कॉ अमित कुमार व कॉ धर्मपाल आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?