बालश्रम अधिकारी ने नगर में चलाया चैकिंग अभियान

Aug 16, 2024 - 20:42
 0  93
बालश्रम अधिकारी ने नगर में चलाया चैकिंग अभियान

कोंच (जालौन) वाल श्रम अधिकारी ने दिन शुक्रवार को नगर में चैकिंग अभियान चलाते हुए प्रतिष्ठानों को चैक किया और जहां पर नावालिग कार्य करते पाए गए उन्हें नोटिस दिए क्योंकि 18 बर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को किसी कारखाने या प्रतिष्ठान में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वाल श्रम कानून अधिनियम 1986 के अनुसार काम करने की अनुमति देने गैर कानूनी है इसी को लेकर जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा प्रवर्तन अधिकारी कोंच राम बृक्ष एस टी ओ संजय पाल जन सहाय कंचन की टीम ने मार्कण्डेश्वर तिराहे रेलवे फाटक तक दर्जनों दुकानों होटलों व ढाबों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया और जिनकी उम्र 18 बर्ष से कम प्रतीत हुई ऐसे दुकानदारों में तीन दुकानों पर नोटिस दिया इस चैकिंग अभियान से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया आपको बता दें कि नगर में तमाम प्रतिष्ठानों पर 18 बर्ष से कम उम्र के बच्चे विद्यालय समय पर वाल श्रम मजदूरी कर रहे है और उन्हें किसी भी अधिकारी का डर नहीं है क्योंकि जिला वाल श्रम अधिकारी या श्रम प्रवर्तन अधिकारी गाहे बगाहे चैकिंग अभियान चलाते हुए अपने दायित्वों की इतिश्री कर लेते हैं जिससे वाल श्रम अभियान का कोई सरोकार नहीं होता है और यह वाल श्रम लगातार चलता रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow