वार संघ चुनाव में अध्यक्ष राजेंद्र पटेल व महामंत्री दीनानाथ पटेल बने
कोंच(जालौन) तहसील परिसर स्थित वारहदरी में दिन गुरुवार को समपन्न हुए वार संघ चुनाव की प्रक्रिया सुवह 10 वजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक चली इसके उपरान्त देर शाम तक मतों की गिनती चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल सीनियर हल्के सिंह बघेल जितेंद्र गुर्जर अवधेश दुवेदी शशांक श्रीबास्तव आदि व एल्डर्स कमेटी से वृजेश कुमार मिश्रा सदस्य संतलाल अग्रवाल वीरेंद्र लिटोरिया सन्तोष अग्रवाल की देखरेख में देर शाम तक हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद निरंजन ने राकेश तिवारी को 65 मतों से पराजित किया जिसमें राजेन्द्र प्रसाद को 120 मत जबकि राकेश तिवारी को 55 मत हांसिल हुए वहीं तृतीय स्थान पर 47 मत पाकर अमर बाबू पाठक रहे महामंत्री पद और त्रिकोणीय मुकावले में दीनानाथ निरंजन ने दीपक मिश्रा को 2 मतों से मात देते हुए विजयश्री हांसिल की जिसमें दीनानाथ निरंजन को 91 मत दीपक मिश्रा को 89 मत और बिनोद कुमार निरंजन को 36 मत मिले जबकि बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सोनकिया को 115 और देवेंद्र वर्मा को 107 मत मिले और कुलदीप सोनकिया ने देवेंद्र वर्मा को 8 मतों से शिकस्त दी वहीं 10 वर्ष से कम उपाध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार बुटोलिया को 87 मत असित कुशवाहा को 79 मत और सौरभ कुमार दुवेदी को 55 मत मिले इस प्रकार अवनीश बुटोलिया ने असित कुशवाहा को 8 वोटों से पराजित किया जैसे ही निर्वाचन अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की तो जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्होंने बिजयी प्रत्याशियों को विजयी हार पहनाते हुए उनका मुंह मीठा कराया।
What's Your Reaction?