कब्जा हटवाए जाने की एस डी एम से लगाई गुहार

Aug 22, 2024 - 17:28
 0  129
कब्जा हटवाए जाने की एस डी एम से लगाई गुहार

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कूँडा निवासिनी सलैया वाली उर्फ लोंगश्री पत्नी हमीर सिंह ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मौजा कूँडा में मेरी आराजी नम्बर 172 रकबा 0.065 हे. का संक्रमणीय भूमि धर हूँ जिस पर आस पास के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है क्योंकि यह आवादी में है जिसकी मैने कईबार शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई सलैया वाली ने एस डी एम से पुलिस बल व लेखपाल की सहायता से पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow