बिधुत बिभाग ने अभियान चलाकर 4 लाख 50 हजार बसूले

कोंच (जालौन) बिधुत बिभाग द्वारा बकाया बिधुत मूल्य बसूली अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकायादारों के घर पहुंचकर उनसे बकाया बिधुत मूल्य की बसूली की जा रही है बकाया बिधुत मूल्य जमा न करने की स्थिति में उनके बिधुत कनेक्शन विच्छेद किये जा रहे है बिभाग की इस कार्यवाही से बकायादारों में हड़कम्प मचा है इसी अभियान के तहत दिन गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य की अगुआई में नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर आदि में बकाया बिधुत मूल्य बसूली अभियान चलाकर 4 लाख 50 हजार रुपया की बसूली की और बकाया बिधुत मूल्य जमा न करने पर 50 कनेक्शन धारकों के बिधुत विच्छेदन किये गए इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बकाया बिधुत मूल्य का समय से भुगतान करें जिससे होनी वाली परेशानियों से बचा जा सके और राष्ट्रहित में बिधुत बचाएं वहीं कटिया धारकों को चेतावनी देते हुए बताया कि चोरी से बिधुत का उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगा इस अवसर पर अवर अभियंता अंकित साहनी उज्ज्वल तिवारी लाइन मैंन गब्बर कुशवाहा अभिषेक मीटर रीडर रणबीर कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






