सफाई कर्मचारियों के अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान की खुली पोल

Jul 8, 2023 - 18:35
 0  59
सफाई कर्मचारियों के अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान की खुली पोल

सफाई कर्मचारियों के अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय 

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के विकासखंड सफाई कर्मचारियों के अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है इस संबंध में प्रधानाध्यापक समेत कई लोगों ने जिला प्रशासन एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित करते हुए विद्यालय में सफाई कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है 

महेवा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरौल कम्पोजिट के इंचार्ज प्रधानाध्यापक इरफान अली मांधाता, सुनील कुमारं, सत्यम, संध्या देवी, पूनम ने जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया है कि हमारे विद्यालय में पिछले 6 महीने से सफाई कर्मचारी नहीं आया है प्रधान तथा सचिव से तमाम बार मांग की जा चुकी है लेकिन बराबर अनदेखी की जा रही है उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि विद्यालय की स्वच्छता के लिए सफाई कर्माचारी उपलब्ध कराया जाए ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिले तथा विद्यालय में गंदगी का आलम ना रह सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow