पांच जिलों से आई (ई.एम.टी) महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चल रहा है दो दिवसीय क्लस्टर प्रशिक्षण
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस सर्विस की महिला बैच का क्लस्टर प्रशिक्षण चल रहा है अन्य अलग-अलग पांच जिलों जैसे की इटावा औरैया जालौन झांसी ललितपुर की ईएमटी महिलाओं ने आज दिन गुरुवार को लखनऊ से आए ऑडिटर रामकिशन व ट्रेनर आशीष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के दौरान सभी एमटी महिलाओं को उनकी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए टीम के द्वारा प्रोत्साहित किया गया और समस्त स्टाफ को मेडिकल इक्विपमेंट का उपयोग करना वह हर प्रकार के मरीजों को एंबुलेंस के अंदर ही सही तरीके से उपचार करना वह मरीज के साथ अपने मधुर संबंध को बनाए रखना आदि बताया गया मुख्य अतिथि के रूप में आए सी एच सी प्रभारी कालपी डॉक्टर दिनेश बर्दिया ने एंबुलेंस के अंदर होने वाली डिलीवरी की दिक्कत व सामने आने वाली परेशानियों के बारे मे भी बात की और कहा कि डिलीवरी करते समय अगर कभी भी कोई दिक्कत हो तो उस अस्पताल से संबंधित स्टाफ नर्स व डॉक्टर से सलाह लेते रहना चाहिए और मरीज को सुरक्षित डिलीवरी करा कर अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए और उन्होंने डिलीवरी कराते समय उपलब्ध रहने वाली जरूरी दबांओ और इक्विपमेंट के बारे में भी बताया
What's Your Reaction?