नायब तहसीलदार ने गौशाला के औचक निरीक्षण में बिजली की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई

Sep 3, 2024 - 07:51
 0  154
नायब तहसीलदार ने गौशाला के औचक निरीक्षण में बिजली की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी (जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला के द्वारा गौशालाओं का औचक निरीक्षक करके गौवंशो के रखरखाव की हकीकत को देखा। इस दौरान उन्होंने परिसर में सफाई तथा रोशनी की व्यवस्था पर जोर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम को नायब तहसीलदार तारा शुक्ला अचानक नगर पंचायत कदौरा के द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में पहुंची। उन्होंने गौवंशो के हरे चारा, भूसे, छाया, की हकीकत को देखा। नायब तहसीलदार ने बताया कि गौवंशो के लिये परिसर में रोशनी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।नायब तहसीलदार के द्वारा गौवंशो के लिए हरे चारे की बेहतर व्यवस्था व रखरखाव के निर्देश दिए। इसके पहले नया तहसीलदार के द्वारा चतेला, कालपी ,मटरा आदि ग्रामों में पहुंच कर गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार तारा शुक्ला के मुताबिक गौवंशों के संरक्षण तथा गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था बनाए रखना शासन की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान कमियां मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow