नौनिहालों की शिक्षा को गुणवत्ता पूर्वक तरीके से प्रदान करने के लिए गांव गांव चौपाल लगाकर किया जा रहा जागरूक

Aug 6, 2023 - 18:37
 0  64
नौनिहालों की शिक्षा को गुणवत्ता पूर्वक तरीके से प्रदान करने के लिए गांव गांव चौपाल लगाकर किया जा रहा जागरूक

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। नौनिहालों की शिक्षा को गुणवत्ता पूर्वक तरीके से प्रदान करने के लिए विभाग के द्वारा गांव-गांव में चौपाल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अभिभावकों को शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह बताया कि बेसिक शिक्षा के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कायाकल्प, निपुण भारत, डीबीटी, कन्या सुमंगला योजना शिक्षा के प्रति जागरूक करना के लिए ग्राम स्तर पर शिक्षा चौपाल का आयोजन कराया जा रहा है। विगत दिनों ग्राम बैरई में अभिभावको, विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की मौजूदगी में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया है। योजनाओं का बच्चों को सीधा स्थलंतर कराया जाता है। जिन अभिभावकों के पास 2 बच्चे हैं, यदि उनमें से कोई बच्चे जुड़वा है, तो इसका लाभ दिया जाता है। विद्यालय में कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों को निनन्तम योग्यता शासन द्वारा निर्धारित दी गई। जन चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्र में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow