पंचायत में किसानों ने समस्याओं को निपटाने के लिए लेकर हुंकार भरी

Sep 3, 2024 - 07:49
 0  31
पंचायत में किसानों ने समस्याओं को निपटाने के लिए लेकर हुंकार भरी

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी (जालौन) सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत प्रगतिशील किसान सत्येन्द्र सिंह भदौरिया पूर्व प्रधान दमरू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में किसानों के द्वारा समस्याएं उठाते हुए जमकर हुंकार भरी। किसानों ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को सौंपकर समाधान करने की मांग उठाई।

कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के चबूतरें में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत में संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय सिंह राजू मलथूआ ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान करने में अधिकारी उदासीनता बरती जाती हैं। फलस्वरुप किसान परेशान है। पंचायत के उपरान्त किसानों का प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कालपी में पहुंचकर एसडीएम सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि 

कालपी तहसील के के ग्रामो में बारिश से खरीफ फसल 100 फीसदी नुकसान हुआ है।प्रभावित किसानों को बीमा कंपनी से नुकसान दिलाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में कम सप्लाई दी जा रही है।20 घंटे बिजली आपूर्ति देकर व्यवस्था को ठीक किया जाये । अन्ना जानवरों के छुट्टा घूमने से फसलों में नुकसान पहुच रहा है।समस्यायों का निदान करके व्यवस्था ठीक की जाये। नलकूप नंबरो 143,148,88,44, की पाइपलाइन तथा सैम्फन को ठीक करने की मांग की गई है ‌। तमाम किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं बनवा रहा है तहसील स्तर पर बैठकर समस्या का समाधान कराया जाए। रियल खतौनी में किसानों का रकबा हुआ हिस्सा में कमी हो गई हो उसे ठीक कराया जाए।

में जमीन में छू रहे विद्युत लाइन को ठीक करने की मांग की गई।

इस मौके पर मंडल महासचिव सुरेश सिंह चौहान , जितेंद्र सिंह, अजान सिंह, श्याम बाबू, महेश कुमार लमसर,राजा सिंह,उदय सिंह अमिलिया,

डॉक्टर सुरेश ,अजय हथनोरा, बाबा गोरा, प्रताप सैनी, लोहार गांव छत्रपाल सिंह बबलू भिटारी, लाल सिंह, नरेंद्र हथनोरा, रामस्वरूप सत्येंद्र पाल उदय सिंह आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow