कूड़े में पड़ा मिला आर टी आई के तहत दिया गया प्रार्थना पत्र

Sep 6, 2024 - 18:09
 0  354
कूड़े में पड़ा मिला आर टी आई के तहत दिया गया प्रार्थना पत्र

उच्च अधिकारियों की लापरवाही या फिर किसी के इशारे पर फेंका गया प्रार्थना पत्र आखिर कौन हैं जिम्मेदार

ब्लॉक कुठौंद में भ्रष्टाचार चरम पर शिकायतों पर नही होती कोई कार्यवाही

ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में प्रत्येक वर्ष करोड़ो का मनरेगा अधिकारियों के आशीर्वाद से सम्पन्न करवा रहे

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

कुठौन्द /जालौन जनपद जालौन के ब्लॉक के अधिकारियों की लापरवाही आयी सामने जब आज दिनाँक 06/09/2024 को समय दोपहर 11:55 पर ब्लॉक कुठौंद में जनसूचना अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी/खण्ड़ विकास अधिकारी के नाम सम्बोधित आर टी आई के तहत दिनाँक 12/08/2024 को दिया गया पत्र कूड़े के ढेर में ब्लॉक परिसर में ही घूमते फिरते किसी व्यक्ति के हाथ आ गया व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र पढ़कर प्रार्थी को सूचना दी प्राप्त सूचना पर प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र प्राप्त किया आपको अवगत करा दे लवकुश त्रिपाठी पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट ईंटो ने खण्ड़ विकास अधिकारी कुठौंद के कार्यालय में दिनाँक 12/08/2024 को ग्राम पंचायत ईंटो के संदर्भ में जनसूचना प्राप्त करने हेतु जनसूचना प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी रिसीविंग खण्ड़ विकास अधिकारी के कार्यालय द्वारा प्राप्त की थी कार्यालय रजिस्टर क्रमांक 17 दिनाँक 14/08/2024 में दर्ज है और जनसूचना का प्रार्थना पत्र कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रार्थना पर कोई कार्यवाही नही होनी है और ऐसा पूर्व में भी हो चुका क्योंकि प्रार्थी द्वारा ग्राम पंचायत ईंटो और ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार में मनरेगा के तहत किये जा रहे फर्जीवाड़े के सन्दर्भ में लिखित प्रार्थना पत्र पहले भी दिए जा चुके जिन पर खण्ड़ विकास अधिकारी द्वारा कोई भी सन्तुष्टि पूर्ण कार्यवाही नही की गई प्रार्थी द्वारा आई जी आर एस के माध्यम से भी ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार में ग्राम निधि और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा,विक्रय निषेध सीमेंट के इस्तेमाल की शिकायत की गई जिस पर भी उच्च अधिकारियों द्वारा लीपा पोती कर दी गयी,और ग्राम पंचायत ईंटो में ग्राम निधि व मनरेगा योजना में पूर्व में कराए जा चुके कार्यो पर लीपापोती करके धड़ल्ले से धन निकासी की शिकायत की गई उस पर भी कोई संतोषजनक कार्यवाही अमल में नही लायी गयी,ग्राम पंचायत ईंटो में संचालित गौशाला की भी पूर्व में शिकायत की गई उस पर भी कोई कार्यवाही नही हुई और आज जब आर टी आई के तहत प्रार्थी ने जनसूचना प्राप्त करनी चाही तो प्रार्थी द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत संलग्न दस रुपए के नोट सहित प्रार्थी का प्रार्थना पत्र कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा भारतीय मुद्रा का भी अपमान किया गया साथ ही आम जनमानस के अधिकार के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा आखिरकार प्रार्थना पत्र फेंक क्यों गया या फिर किसके इशारे पर गुत्थी उलझ कर प्रश्न चिन्ह बनकर रह गयी इस कृत का जिम्मेदार कौन होगा किस पर कार्यवाही होगी अभी सब कुछ सिर्फ सपने जैसा है क्योंकि किसी भी प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही न करना जाँच न करना समय विलम्ब करना प्रार्थी को विधिवत सूचना न देना ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रस्टाचार में अधिकारियों की मिलीभगत और संलिप्तता स्पस्ट झलक रही है।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow