मूर्ति विसर्जन और भव्य भंडारों के उपरांत स्रोताओं और श्रद्धालुओं ने रात भर भक्ति गीतों पर झूमकर लिए आनंद
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जगम्मनपुर जालौन:- जहां आज हर्षोल्लास के बाद नवरात्र के मूर्ति विसर्जन और विजयदशमी पर्व के उपरांत में श्रद्घालुओं ने भव्य भंडारे आयोजन किए, जिसके बाद रात्रि जागरण कर के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन के आयोजन किए गए जिसमें श्रोताओं और श्रद्घालुओं ने सारी रात देवी गीत,भक्ति गीत और भजन-कीर्तन कर नाचते गाते हुए आनंद लिए, ऐसा ही नजारा आज रात्रि में जालौन जनपद के जगम्मनपुर कस्बे में देखने को मिला जहां अनजान कीर्तन मंडल द्वारा रात भर भक्ति गीत गाए गए जिन पर श्रोताओं ने नाच गा कर आनंद लिए।
What's Your Reaction?