अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में 111 वकील कल करेंगे वोट की चोट
अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिये 2-2 प्रत्याशियों में होगी सीधी टक्कर
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के दो दिसंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव में 111 वकीलों के द्वारा अध्यक्ष तथा महामंत्री को चुनेंगे। निर्वाचन समिति के द्वारा चुनाव को कुशलतापूर्वक निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है
एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल पोरवाल ने बताया कि अधिवक्ता भवन में निर्वाचन समिति के सदस्यों श्रीराम बघेल एडवोकेट, गंगा प्रसाद अहिरवार एडवोकेट तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत मतगणना होगी तथा चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। मालूम हो कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार रामकुमार तिवारी तथा गयादीन अहिरवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। जबकि महामंत्री पद पर पूर्व उपाध्यक्ष पीडी पासवान तथा श्रवण कुमार निगम चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।मतदान के पूर्व आखिरी दिन प्रत्याशियों के द्वारा कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क तो किया ही गया। वही प्रत्याशियों तथा समर्थकों ने अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर वोट की मांग भी जा रही है। 111 मतदाताओं वाली अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में काफी रोचक हो गया है।
What's Your Reaction?