नगर पालिका परिषद ने आमजन की सुविधा के लिए लगवाया वाटर कूलर
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी शनिवार को वादकारियों, अधिवक्ताओं तथा आम जनता की सुविधाओं के लिए नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा फ्रीजर को स्थापित किया गया है। शनिवार को धूमधाम पूर्वक पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काटकर आधुनिक फ्रीजर का उद्घाटन किया तथा ठंडा पानी उपलब्ध कराया। विदित हो कि तहसील परिषद मे जनता तथा अधिवक्ताओं की भारी भीड़ रहती है। लेकिन पीने के पानी की समस्या बनी रहती है इस संबंध में अधिवक्ताओं ने पालिका परिषद के अध्यक्ष को मामला संज्ञान में दिया। पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने पालिका की ओर से मुंसिफ कोर्ट के समीप ठंडे पानी के लिए आधुनिक फ्रीजर की स्थापना करा दी है। शनिवार को आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष यादव ने कहा कि जरूरतमंदों तथा आम जनता की सेवाओं के लिए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान की जो भी समस्या होगी तथा अधिवक्ता साथी जो भी मामला पेश करेंगे तो जनता की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, बाल संघ अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, शिशुपाल सिंह पप्पी यादव, वीरपाल, राजेश गुप्ता,अनिल पोरवाल, इस्लाम अहदम, रविंद्र श्रीवास्तव जयवीर सिंह यादव, गोलू श्रीवास्तव, इकबाल अहमद, सभासद खान बाबू, आशु यादव बाबा, निजाम अहमद, सभासद तौहीद राईन सभासद तथा अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो फीता काटकर उद्घाटन करते पालिका अध्यक्ष व ईओ
What's Your Reaction?