बाढ़ में बिगड़े सलैया गांव के हालात, गांव बना टापू

Sep 13, 2024 - 07:51
 0  364
बाढ़ में बिगड़े सलैया गांव के हालात, गांव बना टापू

 कोंच (जालौन) - नदीगांव विकास के ग्राम सलैया बुजुर्ग आधा गाँव टापू बन चुका है वहां पचास परिवार डूब गए है जो बीच में फसे हुए है जिन्हें ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू चलाकर सुरक्षित स्थान पहुचाने में लगे हुए वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की ओर जाने बाला पुल कट जाने के कारण पहले से ही पहुज नदी का पानी ने बाढ़ में तब्दील कर दिया ग्रामीणों के फसे होने की सूचना पर जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक ने वहां पहुच कर निरीक्षण कर ग्रामीणों का हाल जाना तथा गांव के विद्यालय में प्रभावित लोगों के रुकने के लिए ब्यबस्था बनाई गई है वही दो दर्जन कच्चे घर ढह गई है उन परिवारों की 

बीते दो दिनों से हो रही लगातार बरसात गरीबो और किसानों के लिए कहर बनकर बरप रहा है इलाके के कई गांवों पानी घुस चुका है गांव में बारिश का पानी भर जाने से गांव जलमग्न हो गया है। पानी निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों का जीवन पटरी से उतर गया है जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरजंन एडीएम संजय कुमार सिंहः एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह पहुची और वहां की ब्यबस्था देखी जो परिवार है उनको किसी अन्य जगह भेजने का प्रबंध किया जा रहा है गांव के पंचायत भवन की भी साफ सफाई कराई गई है ज्यादा आवश्यकता पड़ी तो वहां भेज दिया जाएगा रुकने के लिए

ग्रामीणों को निकाला गया

ग्रामीण राम सिंह सुरेश अतर सिंह चमेली गन्धर्भ गणेश कड़ोरे चतुर सिंहः जो एक स्थान पर फसे हुए थे जिनको गाँव बाले बचाने के लिए रेस्कयू स्वयं चला रहे है।

डेरो पर फसे परिवारों को निकालने में हो रही है कठिनाई

आनन्दी घर खेत पर ढेरे पर रहकर खेती करता है उसका परिवार वही रहता था उसके पास 5 बीघा भूमि है जिसमे उसने 4 बीघा में बाजरा व 1 बीघा में तीली की फसल बोई हुई थी बरसात के कारण फसल पूरी डूब गई है अब उसके लिए खाने को कुछ भी नही है उसकी किसी तरह ग्रामीणों ने ट्यूब पर बैठाकर परिवार सहित को पुराने घर में आ गया है लेकिन अब उसके खाने पीने के लिए कुछ भी नही है जो था उसका वह पानी मे डूबकर बर्बाद हो गया चूल्हा तक जलाने के लिए उसके पास लकड़ी नही है।

जान बचाने के लिए पेड़ के सहारे घण्टो बैठी रही कुंवर देवी

कुंवर देवी गाँव नदी किनारे बने घर में रह ही थी जब जल स्तर इतना बड़ा नही था लेकिन देखते ही देखते घण्टो में ही उनके घर पानी से लबालब हो गया उनके घर के पास लगा पेड़ के सहारे वह उस पर बैठी रही और गांव बालो को आवाज देती रही जब देखा लोगो ने तो उन्हें भी किसी तरह निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले आये।

बाढ़ की सूचना पर जिलाधिकारी एसपी ने किया गांव का निरीक्षण

*गुरुबार को जिलाधिकारी राजेश पाण्डे एवं एसपी डॉ० दुर्गेश कुमार को अधीनस्थों के द्वारा बाढ़ की सूचना पर वह गांव में पहुँचे और जिन ग्रामीणों के घर डूब गए है और जो प्रभावित हुए है उनको गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रहने की ब्यबस्था कराई है जिलाधिकारी ने कहा कि टीमें बनाई गई है जिनको निर्देशित किया गया है हर पहलू पर वह नजर रखेंगे नाव की ब्यबस्था की जा रही है ग्रामीणों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी लखनऊ से एसडीआर एफ टीम निकल आयी है जो ग्रामीण परिवार फसे हुए है उनको निकाला जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow