बजरिया रामलीला में हुआ मारीच बध और सीता हरण लीला का मंचन

कोंच (जालौन) नवलकिशोर रामलीला समिति वजरिया के तत्वाधान में जारी 67वें रामलीला महोत्सव में बुधवार की रात मारीच बध और सीता हरण लीला का शानदार मंचन किया गया
पंचवटी में पर्णकुटी बना कर रह रहे प्रभु राम माता जनकनंदिनी और भ्राता लक्ष्मण के साथ दैनंदिन कार्यों में व्यस्त हैं तभी लंकाधिपति दशग्रीव रावण की बहन सूर्पणखा वहां भ्रमण करती हुई पहुंचती है और राम की मोहिनी छवि पर रीझ कर प्रणय निवेदन करती है। एक पत्नी व्रत की बात कह कर राम उसे लक्ष्मण के पास भेज देते हैं और लक्ष्मण उसके नाक कान काट देते हैं। रोती बिलखती सूर्पणखा रावण के पास जाकर अपनी व्यथा बताती है तो रावण अपने मामा मायावी मारीच को स्वर्ण मृग बना कर पंचवटी भेजता है। राम उसका बध कर देते हैं लेकिन इसी बीच साधुवेश धारण कर रावण पंचवटी से सीता का हरण कर लेता है। गिद्धराज जटायु रावण के चंगुल से सीता को बचाने में अपने प्राण गंवा देता है। रावण की भूमिका लला वाजपेयी, खर लला पटेरिया, दूषण पारस अग्रवाल, सूर्पनखा राजेंद्र बेधड़क, मारीच सीताराम नगरिया, राक्षसगण राघव, रुद्रांश,रितिक,रिषभ जटायु भवानी सेठ, दरबारी महेश पटेरिया, लाखन ,डांसर कुलदीप दीपक श्रीवास्तव आदि ने निभाई।
मूर्ति श्रृंगार बंटे रायकवार,अभिनय विभाग पवन खिलाड़ी निभा रहे है।रामलीला समिति के अध्यक्ष पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी, मंत्री मनोज पाटकार, अमरेंद्र दुवे, कुक्कू अवस्थी, अखिलेश दुबे, अमरेंद्र दुबे,राम चौरसिया,भास्कर सिंह माणिक आदि मंचन में सहयोग कर रहे थे।
What's Your Reaction?






