नवरात्रि की अष्ठमी पर देवी मंदिरों पर चढ़ाये गये मन्नतों के जवारे

Oct 10, 2024 - 18:02
 0  36
नवरात्रि की अष्ठमी पर देवी मंदिरों पर चढ़ाये गये मन्नतों के जवारे

कोंच (जालौन) शारदीय नवरात्रि की अष्ठमी पर देवी मंदिरों में भारी भीड़ पूजा पाठ के लिये आई वहीं अष्ठमी दिन गुरुवार को नगर के समीपस्थ प्राचीन माँ हुल्का देवी मंदिर व धनुतालाब स्थित माँ काली मंदिर आदि पर ज्वारे की खूब झांकिया निकली और मन्दिरों पर घरो में बोये गये ज्वारे भी चढ़ाये गये यहां इन मंदिरों पर सुबह से शाम तक पूजन अर्चन के बाद ज्वारे चढ़ाने के लिये भक्त गण कई जगहों से आते है यहां पर मन्दिर परिसर में कई तरह की दुकानें भी सजी रही और मन्दिर परिसर के बाहर खाने पीने के ठेले लगे रहे देर रात तक भक्तो का आना जाना लगा रहा देररात मन्दिर पर हरसाल की तरह भी मंगला आरती का अयोजन किया गया जिसमें भक्तो ने भाग लिया वही नगर के दैवीय मंदिरों में भी भजन कीर्तन अक्षरी का दौर चलता रहा ज्वारे चढ़ाने के बाद घरो में विधि विधान से हवन पूजन और अनुष्ठान होते रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow