बारिश के जलभराव से विद्यालय में रखे रिकार्ड हुए खराब

Sep 16, 2024 - 06:57
 0  156
बारिश के जलभराव से विद्यालय में रखे रिकार्ड हुए खराब

व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

माधौगण जालौन  माधोगण तहसील क्षेत्र में 36 घंटे से लगातार हुईं बारिश से पूरे नगर में भारी जलभराव हो गया, वहीं भारी जल भराव होने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है, भारी बारिश होने के चलते नगर की गलियों मोहल्लों और चौराहों सड़कों एवं खेत खलियानों में बारिश का पानी जमा हो गया है, निचली बस्तियों में पानी भरने से मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में लगातार हुईं बारिश से नगर सहित क्षेत्रीय इलाको में जलभराव के कारण लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के चलते कई मकान भी गिर गए ग्रामीण इलाकों में तहसील क्षेत्र के रजपुरा गांव में स्तिथ जय दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरसात के पानी से जलमग्न हैं प्रबंधक राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में पानी भरने के कारण उसमें रखे रिकार्ड भीगने के कारण खराब हो गए हैं!जिससे विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न होगी!प्रधानाचार्य रामकिशोर मुड़ोतिया ने बताया कई दिन हुईं बारिस से जहाँ जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तो बही विद्यालय संचालन में बच्चों को आने जाने में काफ़ी असुबिधा हो रही हैं!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow