मृत गौ वंश के कंकाल को रखकर हिन्दू संगठनों ने लगाया जाम

Sep 16, 2024 - 07:01
 0  247
मृत गौ वंश के कंकाल को रखकर हिन्दू संगठनों ने लगाया जाम

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 जालौन  - जालौन के ग्राम लोना स्थित गोशाला में मृत गोवंश की सूचना पर हिन्दूवादी संगठन ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। इस दौरान करीब एक घंटे तक किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर उन्होंने मृत गोवंश के कंकाल को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार समेत सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुल सका। 

 ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लौना में गौशाला के अंदर कई दिनों से गायों के मृत पड़े होने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता लौना स्थित गोशाला पहुंच गए। बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार ने बताया कि जब वह गोशाला पहुंचे तो गोशाला का गेट बंद था और बाहर से ताला लगा हुआ था। पदाधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वर्षा चौहान से ताला खुलवाने के लिए आग्रह किया। लेकिन उनके द्वारा ताला खोलने के लिए मना कर दिया गया। जब ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने सहयोग नहीं किया तो एक कार्यकर्ता को किसी तरह से बाउंड्री फांदकर अंदर भेजा गया और अधिकारियों को दिखाने के लिए मृत गोवंशों की फोटो और वीडियो लेने के लिए कहा। जब अंदर जाकर देखा गया तो जानकारी हुई कि गोशाला के अंदर एक गोवंश कुछ दिन पूर्व से मृत पड़ा है, एक गोवंश का कंकाल ही रह गया था। इसके अतिरिक्त एक गोवंश का धड़ गायब था और सिर्फ सिर ही शेष बचा था। वहीं, एक बीमार गाय की हालात काफ़ी गंभीर थी और जमीन पर पड़ी थी। मृत गोवंश की दुर्दशा पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कोई उचित जबाव न मिलने पर संगठन के लोगों ने मृत गोवंश के कंकाल के अवशेषों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली तो उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, नायब तहसीलदार गौरव कुमार और कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने उत्तेजित कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया और संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने जाम खोल दिया। जिसके बाद जेसीबी की मदद से मृत गाय और कंकाल को जमीन में दफन करा दिया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, बजरंगदल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, देवेंद्र राठौर, निशांत अवस्थी, गोलू कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, सोनू यज्ञिक, शिवम, दीपेश, अमित, दीपांशु आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow