अंबेडकर जयंती पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार
एट जालौन (कुरकुरु) डॉ० बी आर अंबेडकर का जन्म दिवस ग्राम कुरकुरू में बड़े धूमधाम से मनाया गया आज जनपद जालौन के ग्राम कुरकुरु में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जन्म दिवस प्रोग्राम में गरीबों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया अंबेडकर के प्रतिभा पर ग्राम प्रधान के द्वारा माल्यार्पण किया गया।
छोटेलाल मुख्य निरीक्षक रेलवे उoप्रoने बताया। डॉo बीआर अंबेडकर का भारत के निर्माण में अपने योगदान रहा है उन्होंने केवल देश को एक समानता और संविधान प्रदान किया है बल्कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए समानता और न्याय के मूल्यों को स्थापित किया इस मौके पर ग्राम हरिराम जी, प्रेम नारायण दयाराम ,राधेश्याम लाल, रामस्वरूप रेलवे युवा अध्यक्ष कार्यक्रम समिति दीपक उo प्रo पुo,जितेंद्र बिजली विभाग ,अमन, अर्पित, देवेंद्र, आशीष ब अधिक संख्या मे लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






