तीन दिवसीय श्री जलविहार महोत्सव का हुआ आयोजन

Sep 17, 2024 - 07:58
 0  144
तीन दिवसीय श्री जलविहार महोत्सव का हुआ आयोजन

 व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव

एट जालौन कोटरा थाने के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा भरसूड़ा मे श्री राम जानकी मंदिर से मंदिर पुजारी श्री हरदयाल महाराज के नेतृत्व में विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी तीन दिवसीय श्री जलविहार महोत्सव का आयोजन किया गया बताते चलें प्रथम दिवस एकादशी को भगवान श्री राम जानकी की सुंदर प्रतिमाओं को समस्त ग्रामवासी श्रद्धा भाव से विमान में विराजित कर जल विहार के लिए भजन कीर्तन मंडली के साथ वेतवा नदी पर जाते हैं स्नान इत्यादि के बाद पुनः ग्राम में वापस आकर संपूर्ण गांव में भगवान श्री राम जानकी का जगह-जगह स्वागत सत्कार एवं श्रद्धा भाव से विराजमान कर प्रसाद इत्यादि वितरित होता है ज्ञात हो इसी क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि में भगवान का विश्राम एवं भजन कीर्तन जागरण करते हुए सुबह में फिर ग्राम में भ्रमण पर निकलते हैं तब कहीं जाकर तीसरे दिवस भगवान श्री राम जानकी मंदिर पर पुनः पहुंच कर विराजित होते हैं रास्ते रास्ते प्रसाद दूध दही का घर-घर से वितरण होता है अटूट श्रद्धा देखने को मिलती है इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर पुजारी श्री हरदयाल महाराज एवं ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामवासी श्रद्धालु माता एवं बहिने भगवान के साथ में चलकर सहभागिता करते हैं और अपने जीवन का लाभ लेते हैं समस्त ग्रामवासी श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहता है गायक वादक कलाकार इस प्रकार हैं तुलसीराम अतवल सरजू भान सिंह अवधेश विश्वकर्मा लाल बहादुर ढोलक पर रामपाल हवन बज्जू आदि कीर्तन मंडली साथ चलती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow