नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे सवा लाख रुपए
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) रेलवे विभाग में संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर सवा लाख रुपये की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। नगर के निवासी एक युवक ने नगर के ही निवासी एक युवक के विरुद्ध शिकायती पत्र कोतवाली में देते हुए सवा लाख रुपये दो अलग अलग बैंक खातों में भेजने के स्क्रीनशॉट भी प्रस्तुत किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मोहल्ला उदनपुरा कालपी के निवासी हसनैन पुत्र फैय्याज वेग ने कोतवाली में तहरीर देते हुए अवगत कराया कि अनमोल ठाकुर पुत्र अनिल चौहान निवासी मोहल्ला रामगंज कालपी ने प्रार्थी से रेलवे विभाग में संविदा में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की। जिसपर प्रार्थी विश्वास में आ गया व डेढ़ लाख रुपये देने के लिए राजी हो गया। प्रार्थी ने 25000 रुपये कैश दे दिया व बाकी पैसा अलग अलग दो बैंक खातों अनमोल के चचेरे भाई ओम व चचेरी बहन प्रिया के खातों में जमा कर दिया। परन्तु जब नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी ने अनमोल से अपना पैसा वापस मांगा तो उसने 20,000 रुपये नकद एवम 5,000 रुपये ऑनलाइन प्रार्थी को वापस किया। हसनैन के मुताबिक उसका 1 लाख पच्चीस हजार रुपये अभी भी अनमोल के पास बकाया है, जो कि मांगने पर अनमोल झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। उक्त प्रकरण में पीड़ित के द्वारा अनमोल, ओम व प्रिया ठाकुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सवा लाख रुपये की रकम वापिस कराये जाने की मांग की गई है। दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
What's Your Reaction?