मानक विहीन विनायक हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत,अस्पताल का स्टाफ ताला लगाकर हुआ फरार

Sep 22, 2024 - 07:24
 0  363
मानक विहीन विनायक हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत,अस्पताल का स्टाफ ताला लगाकर हुआ फरार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) कस्बा जालौन में स्थित विनायक हॉस्पिटल में 26 वर्षीय नवविवाहिता पूजा और उनके नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा आक्रोश दिखाई दे रहा है। मृतका पूजा ग्राम अलाईपुरा थाना कोतवाली जालौन की निवासी है। गत 19 सितंबर को प्रसव के लिए इस अस्पताल में भर्ती हुई थीं। शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने बताया था कि स्थिति सामान्य है और नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी, लेकिन 20 सितंबर को सुबह 10 बजे पूजा की हालत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की लापरवाही सामने आई है, जिसने न सिर्फ मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया बल्कि खुद को बचाने के लिए अस्पताल को ताला लगाकर फरार हो गए।

इंसेट--

बिना डिग्री धारक डॉक्टरों द्वारा इलाज

उरई। सबसे गंभीर आरोप यह है कि विनायक हॉस्पिटल में बिना डिग्री धारक डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे है। इस बात ने पूरे मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है। अस्पताल में चिकित्सा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, और इस स्थिति में वहां पर न केवल पूजा बल्कि कई अन्य मरीजो की भी मौत हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow