जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन

Dec 18, 2023 - 13:41
 0  22
जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन

 ब्यूरो रिपोर्ट जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के कोषागार प्रांगण में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे कुल पेंशनर्स की संख्या 14688 है इनमे से 7961 सिविल पेंशनर्स, 5912 एजुकेशन पेंशनर्स तथा विद्युत विभाग की पेंशनर्स की संख्या 284 है जनपद से पेंशन पा रहे अन्य प्रान्त के पेंशनरों की संख्या 368 है इनमे मध्य प्रदेश के 306, उड़ीसा के 04, उत्तरांचल के 23, अरुणांचल प्रदेश के 02, असम के 01, छत्तीसगढ़ के 19, गुजरात के 06, हरियाणा के 01, पश्चिम बंगाल के 01, महाराष्ट्र के 03, राजस्थान के 02 पेंशनर है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें, मुख्य कोषाधिकारी पेंशनर्स की समस्यायें सुनेगे एवं निस्तारण सुनिश्चित करें। पेंशनर की समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी। जो निरन्तर अनुश्रवण कर समस्याओं को निस्तारित करेगी। उन्होने सभी आहरण वितरण अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने विभाग के पेंशनर काी समस्याओं के निस्तारण हेतु संवेदनशील रहें। जिलाधिकारी ने सभी पेंशनरों के दीर्घायु की कामना की एवं उनके परिजानों से अपेक्षा की कि बुजुर्ग हमारी पूँजी हैं, उनकी देख-भाल में कोई कमी न रखें। मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने कहा कि सभी पेंशनर्स को मेरी शुभकामनाएँ व दीर्घायु हो एवं अपना अर्शीवाद बनाए रखें, मेरे विभाग से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा। 

शासनादेश के अनुरूप सभी पेंशनर्स को 80, 85, 90, 95, 100 वर्ष की उम्र का क्रमशः 20, 30, 40, 50, 100 प्रतिशत का लाभ दिया जा रहा है। जनपद में 100 वर्ष से अधिक के 01 पेंशनर है। जिलाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक की उम्र के पेंशनरों को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। पारिवारिक पेंशनर श्रीमती श्यामा देवी 100 वर्ष, श्री सियाराम शर्मा 97 वर्ष, श्री कृष्ण पाल सिंह 93 वर्ष, श्री विशाल सिंह निरंजन 93 वर्ष, श्री रामरतन प्रजापति 85 वर्ष को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि समस्त पेंशनर्स की मासिक पेंशन का भुगतान माह की प्रथम तारीख को किया जा रहा है इससे सभी पेंशनर्स अवगत है। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएशन यू०पी० गर्वनमेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र नाथ त्रिपाठी एवं हरगोविन्द दयाल श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष अंगद सिंह कुशवाह पदाधिकारीगणों ने गत पेंशनर दिवस में उठाई गई समस्याओं को मुख्य कोषाधिकारी ने यथाशीघ्र निष्तारित करवाने का आश्वासन दिया, एवं आहरण वितरण अधिकारियों से सम्बन्धित शिकयतों को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से पत्र प्रेषित कर त्वरित गति से निस्तारण का भी आश्वासन दिया गया। पेंशनर्स दिवस में उठाई गयी समस्याओं के निराकरण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए पेंशनर्स एसोसिएशनस ने आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कोषाधिकारी का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, परियोजना अधिकारी (डी०आर०डी०ए०), प्रिंसिपल आई०टी०आई, जिला विद्यालय निरीक्षक, होमगार्ड कमाण्डेण्ड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, वित्तीय परामर्शदाता सहित विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारी एवं श्री राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी, श्री नितेन्द्र कुमार, श्रीमती सुलोचना देवी ने आहरण वितरण अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पेंशनरों की समस्यउ समस्यओं के प्रार्थना पत्र प्राप्त कर व्यवस्थित किये एवं श्री दुर्गा प्रसाद व श्री अनुराग पाण्डेय ने बुजुर्ग महिला पेंशनर एवं पेंशनरों की परेशानी में सहयोग प्रदान किया एवं श्री रमेश चन्द्र लेखाकार, श्री हितेन्द्र कुमार, श्री योगेन्द्र चतुर्वेदी लेखाकार द्वारा समस्त कार्यक्रम को व्यवस्थित करने हेतु उपस्थित रहें। तथा कोषागार के समस्त कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow