नहाते समय दीवाल ढहने से वृद्ध महिला की मौत

Sep 22, 2024 - 07:47
 0  67
नहाते समय दीवाल ढहने से वृद्ध महिला की मौत

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

जगम्मनपुर, जालौन । जनपद के रामपुरा थानांतर्गत जगम्मनपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम लड़ऊपुर में नहाते समय दीवाल ढ़हने से मलवे में दबकर बृद्ध महिला की दर्दनाक मृत्यु हो गई है।

ज्ञात हो कि जनपद के रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिड़ऊपुर निवासी श्रीमती माया देवी पत्नी हरकिशन राठौर उम्र लगभग 58 वर्ष की नहाते समय दीवाल ढ़हने से मलवे में दबकर मृत्यु हो गई, प्राप्त विवरण के अनुसार कल शुक्रवार दोपहर समय लगभग 1:00 बजे श्रीमती माया देवी अपने घर के आंगन में बने अस्थाई स्नान घर में नहा रहीं थीं उसी समय अचानक ईंटों से बनीं दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिससे वृद्धा के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आईं जिससे उन्हें खून कीं उल्टियां होने लगीं, घटना के समय घर में श्रीमती माया देवी एवं उनकी पुत्रवधू ही मौजूद थे , अपनी सासू मां को दीवाल में दबकर घायल होने पर बहू ने चीखकर मोहल्ले वालों को बुलाया, मोहल्ले वालों की मदद से घायल मायादेवी को मलवे से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 

बताते चलें कि मृतका के पति हरकिशुन राठौर खेती किसानी करते हैं एवं पुत्र कमलेश तथा रामवीर मजदूरी करते हैं । घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने आवश्यक कार्रवाई कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow