भा कि यू ने मासिक बैठक कर एस डी एम को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन

Jul 10, 2023 - 17:40
 0  81
भा कि यू ने मासिक बैठक कर एस डी एम को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन

कोंच(जालौन) नदीगांव रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन चतुर सिंह पटेल कैथी की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें विषयवार 8 सूत्रीय बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आम सहमति बनाकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यलय को सौंपते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के कुछ ग्रामों में जानवर छोड़ दिये गए है उन्हें बंधवाए जाए वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत व्यबस्था चरमरा गई है जिसके कारण धान की रोपाई नहीं हो पा रही है और ग्राम पचीपुरा कला में पोल टूटा हुआ है तथा ग्राम सिमिरिया में बिधुत लाइन नीचे झूल रहीं है जिन्हें जनहित में ठीक कराया जाए वहीं नमामि गंगे परियोजना के तहत ग्रामों के रास्ते खुदे पड़े है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है जिन्हें शीघ्र सही कराया जाए वहीं कोंच से जालौन व कोंच क्योलरी रोड पर रोड की दोनों साइडें साफ कराते हुए उनकी जल निकासी करायी जाए वहीं सिमिरिया से अकोढ़ी मार्ग व नून नदी एवं नाला के पुल वनबाये जाएं वहीं कैथी सम्पर्क मार्ग पर डामरीकरण कराया जाए और ग्राम पचीपुरा कला से ग्राम छानी तक खराब रोड को बनबाया जाए वहीं कोंच उरई मार्ग पर अधूरी पड़ी साइडों को जल्द भरवाया जाए वहीं न्याय पंचायत पन्यारा में 13 दिसम्बर 2019 में भारी ओलावृष्टि से फसल नष्ट हो गयी थी जिसका वीमा आज तक नहीं दिया गया जिसे जल्द से जल्द दिलाते हुए दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल भगवान सिंह कुशवहा सुरेन्द्र पाल सिंह गनेश प्रसाद पटेल रामदीन चंद्रपाल सिंह रामदास प्रमोद कुमार चित्तर श्याम सुंदर काली चरन, ददुआ पटेल कुंवर पुरा भगवानदास मास्टर खरूसा रामकृपा धर्मजीत पाल बीरेन्द्र सिंह जगदीश प्रसाद शिवराम बिजय सिंह राकेश कुमार सुनील कुमार राम कुमार ग्याप्रसाद कुशवाहा सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow