प्राथमिक विद्यालय पड़री में किया गया वृक्षा रोपण
कोंच(जालौन) बिकास खण्ड कोंच के ग्राम पड़री स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में दिन सोमवार को बृक्षा रोपण किया गया जिसमें सामाजिक सहभागिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले आयुष्मान क्लीनिक संचालक डॉ आलोक निरंजन और प्राथमिक विद्यालय परिवार ने मिलकर 50 वृक्षों का वृक्षारोपण कर हरित क्रांति का संदेश दिया इस दौरान डॉ आलोक ने बोलते हुए कहा कि वृक्ष धारा का सौंदर्य है और इनसे हमें ऑक्सीजन लकड़ी फल और दवाएं आदि मिलती हैं अगर हम लोग इन्हें काटते ही रहेंगे और इन्हें रोपित नहीं करेंगे तो हमारे आंगे आने वाली पीढ़ी को जीवन चक्र के लिए संघर्ष करना पड़ेगा इसलिए हमें बच्चों की तरह वृक्षों की भी सेवा करना चाहिए इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उदयभान निरंजन अध्यापक सन्ध्या निरंजन सृष्टि गुप्ता आराधना निरंजन आंगनवाड़ी सीमा सचान सहायिका गंगा देवी रोहित पुष्पेंद्र राहुल रवि यादव राजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?