घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने एस डी एम कार्यालय में की
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासियों ने दिन सोमवार उपजिलाधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र कार्यालय में सौंपते हुए बताया कि हमारे ग्राम में वर्ष 2004 में प्राथमिक विद्यालय की इमारत बनाई गई थी जो घटिया निर्माण के चलते वर्ष 2014 में उक्त इमारत ध्वस्त हो गयी और यही इमारत सरकार द्वारा पुनः बनाई जा रही है जिसमें ठेकेदार लेंटर में मानक अनुरूप तार व सीमेंट नहीं लगा रहा है जब इसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो ठेकेदार वोला कि बारिश की वजह से मेरी 36 वोरी सीमेंट पानी मे भींग गयी है जिसका मै एवरेज निकाल रहा हूँ अब देखना होगा कि प्रशासन अधिकारी प्राथमिक विद्यालय की बन रही इमारत को मानक अनुरूप बनवाते हैं या फिर प्रशासनिक अधिकारी पर ठेकेदार भारी पड़ता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ग्रामवासियों ने सक्षम अधिकारी से जनहित में जांच करवाकर मानक अनुरूप निर्माण कराये जाने की मांग की है इस दौरान मनोज राहुल कुमार अजय कुमार कप्तान सिंह रविन्द्र कुमार सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?