सरकारी नाली पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर एस डी एम को दिया पत्र
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम व्योना राजा के किसानों ने अपनी भूमि की सिंचाई में आ रही समस्याओं को लेकर दिन मंगलवार एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए किसानों ने बताया कि उनके खेतों की सिंचाई के लिए नाली संख्या 296 जो नक्शे में दर्ज है, का उपयोग लगभग 40 एकड़ भूमि के लिए किया जाता था लेकिन, हाल ही में व्योना जैतपुरा बेड़ा मार्ग के निर्माण के कारण यह गूल बंद हो गई है और खेतों के आसपास अतिक्रमण हो गया है। नतीजतन, किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
किसानों ने पत्र में कहा कि नाली पर हुआ अतिक्रमण हटाकर इसे फिर से सुचारू रूप से खोला जाए, ताकि वे अपनी बोई हुई फसल की सिंचाई कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या के कारण करीब 40 से 50 किसान प्रभावित हो रहे हैं और उनकी खेती की स्थिति गंभीर हो चुकी है इस अवसर पर गोविंददास, ईमान खान, हरगोविंद पाल, फूल सिंह, इंद्रजीत सिंह, दिनेश और अन्य किसानों ने एस डी एम से शीघ्र समाधान की मांग की है।
What's Your Reaction?