नदीगांव में गड्ढों में विसर्जित की जाएगी देवी प्रतिमाये

Sep 25, 2024 - 06:46
 0  109
नदीगांव में गड्ढों में विसर्जित की जाएगी देवी प्रतिमाये

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 कोंच जालौन नदीगांव थाना परिसर मे नवरात्रि पर्व को लेकर सीओ कोंच अर्चना सिंह की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक !बैठक में थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी, एस एस आई शैलेन्द्र सिंह, दरोगा अभिलाख सिंह, दिवान विनोद कुमार, देवेश तिवारी, विकास मुंशी, व देवी समितियों के लोगों में क्षेत्र के प्रधान व नगर के आयोजन कर्ता कमेटी के लोग मौजूद रहें!इस दौरान सीओ अर्चना सिंह ने आये हुए सभी देवी समितियों के लोगों से अपनी अपनों समस्याओं को लेकर चर्चा की!नगर की साफ सफाई व बिजली पानी आदि को लेकर हुई चर्चा, शासन की गाइड लाईन के अनुसार पूर्व की भांति गड्डो में होंगा विसर्जन, शांति पूर्वक मनाये नवरात्रि का पर्व अगर नगर या क्षेत्र में कोई समस्या हों तो पुलिस को सूचना करें, सहयोग करें!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow