हाई कोर्ट के जज ने प्रशासनिक अमले के साथ मुंशिफ कोर्ट के लिए जमीन का किया अवलोकन
कोंच (जालौन) मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश कोंच पहुँचे उन्होंने सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय का निरीक्षण किया और न्यायिक अधिकारियों से मुलाकात की उन्होंने न्यायालय की भवन और परिषर का निरीक्षण किया ततपश्चात न्यायालय एवं आवासीय कालौनी के लिए तलासी गयी भूमि को देखने वह नगर के महेशपुरा मार्ग पर गिरवर नगर से सटी परती की भूमि को देखा न्यायालय के नवीन भवन के लिए 6 एकड़ परती की भूमि राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है इससे पूर्व इस भूमि का निरीक्षण जिला जज के द्वारा किया जा चुका है न्यायालय के नवीन भवन के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है बस अब भूमि का चयन होना ही बांकी है।
ग़ौरतलब हो कि यह इमारत जीर्णशीर्ण हो चुकी है इसलिए अब इस इमारत के स्थान पर नई इमारत न्यायालय की बनाई जानी है जिसके लिए राजस्व विभाग ने 6 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है यदि भूमि उपलब्ध कराई गई भूमि न्यायिक अधिकारियों को पसंद आ जाती है तो जल्द ही नगर में एक नया न्यायिक भवन बन जायेगा मंगलवार को उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश के साथ जिला जज विमल सचदेवा अपर जिला जज प्रदीप कुमार गुप्ता एसडीएम ज्योति सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन हुमैमा शहनवाज मोहित निर्वाल सीओ अर्चना सिंह प्रभारी तहसीलदार जितेंन्द्र पटेल ईओ पवन किशोर मौर्य आदि अधिकारी मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?