श्मशान घाट में भरा पानी सड़क पर किया अंतिम संस्कार

Jul 30, 2025 - 19:53
 0  94
श्मशान घाट में भरा पानी सड़क पर किया अंतिम संस्कार

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में श्मशान घाट में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को मृतक का अंतिम संस्कार सड़क पर करना पड़ा क्योंकि शमशान घाट जाने पर वहां पर घुटनों के बराबर घास खड़ी हुई है और पानी भरा हुआ है जिससे अंतिम संस्कार करना संभव नहीं है

        प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में लालाराम राठौर उम्र करीब 70 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई जिनके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण मरघट ले जाने लगे लेकिन मरघट तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था और मरघट में पानी भरा हुआ है जिसके कारण ग्रामीण को लालाराम का अंतिम संस्कार सड़क पर ही करना पड़ा और यह समस्या ग्रामीणों को काफी समय से परेशान कर रही है जिस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उन्होंने महेशपुर रोड को जाम कर दिया करीब जो सरकार से अधिक लोगों ने रोड पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बारिश कर दिया जैसे ही यह सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो मौके पर नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे पुलिस फल के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया वहीं ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम में श्मशान घाट के लिए दो एकड़ जमीन तो है लेकिन उसमें कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं है और बरसात के दिनों में पानी भर जाता है जिसके लिए प्रशासन से मांग है श्मशान घाट पर आने-जाने के लिए पक्का रास्ता एवं तीन सेट और चबूतरा का निर्माण जल्द से जल्द से निर्माण कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow