बीकेटी में ब्लाक स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित
लखनऊ, 27 सितम्बर 2024 प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत के क्रम में बक्शी का तालाब(बीकेटी) ब्लाक में ब्लाक स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक ब्लाक सभागार कार्यालय में शुक्रवार को हुयी |
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के.सिंघल ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फ़ोर्स तथा बीडीओ की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फ़ोर्स गठित की गयी है | जनपद में 12 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्ति हो चुकी हैं |
विकासखंड अधिकारी पूजा पाण्डेय ने बताया कि 50 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त होने की राह में हैं इस क्रम में जो भी कार्यवाही होनी है उसे जल्द से जल्द किया जाये जिससे कि लक्ष्य की प्राप्ति हो | ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की जाये | लोगों में टीबी के लक्षणों को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाये जिससे कि लोग स्वयं से आकर जाँच कराएं |
इस मौके पर 18 ग्राम पंचायतों के 18 टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी गयी | इन टीबी रोगियों को विकास खंड अधिकारी और ग्राम प्रधानों द्वारा लिया गया है |
इस मौके पर एडीओ पंचायत विवेक शुक्ला और नीरज , एमओटीसी डा. सब्बन अली,रामजी वर्मा, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर अजीत यादव, धनेश कुमार, सुरेन्द्र सैनी, एसटीएस जन्मेजय सिंह एसटीएलएस और सीआरएस संस्था के स्टेप प्रोजेक्ट के नीरज एवं रंजन मौजूद रहे |
टीबी के लक्षणों को जाने –
टीबी के लक्षण :
दो हफ्ते से ज्यादा खांसी और बुखार |
बलगम में खून आना |
रात के समय बुखार का बढ़ना और पसीना आना |
वजन कम होना |
भूख कम लगना |
What's Your Reaction?