हर्षोल्लाह से मनाया गया सरदार भगत सिंह का जन्मोत्सव
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन जनपद जालौन के नगर पंचायत एट में संचालित विद्यालय जनता इंटर कॉलेज एट प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन के नेतृत्व में आज दिनाँक 28/09/2024 को जनता इंटर कॉलेज, एट, जालौन में शहीद सरदार भगत सिंह का जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षिउलास के साथ मनाया गया! सभी अध्यापक बन्धुओं एवं प्रधानाचार्य द्वारा सरदार भगत सिंह के छाया चित्र ( प्रतिमा) पर श्रद्धा पूर्वक फूल अर्पित किये गये!छात्र और छात्राओं को शहीद भगत सिँह के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में विद्यालय के अध्यापक रविकांत पटेल द्वारा बताया गया!स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार भगत सिंह के द्वारा ही इंकलाव जिंदाबाद का नारा दिया गया था! और फाँसी के फंदे पर झूलने के पहले उन्होंने नारा दिया था "सर फरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुये कातिल में है! अंत विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन द्वारा छात्र / छात्राओं को सम्बोधित किया और शहीद सरदार भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की! इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन एवं समस्त आध्यापक, अध्यापिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
What's Your Reaction?