अज्ञात कारणों के चलते किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Sep 29, 2024 - 06:47
 0  207
अज्ञात कारणों के चलते किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आत्महत्याओं का मामला खत्म होने का नाम नही ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक मामला माधौगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मिहौनी का पुरा (बसोरे का पुरा) निवासी 19 वर्षीय युवक सत्यम सिंह (रामजी) पुत्र बलबीर सिंह शुक्रवार को दिन में करीब 1:00 बजे घर से हाफ टीशर्ट और हाफ पेंट पहनकर बिना चप्पल के, बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। रात 11 बजे तक परिजन एवं संबंधी सत्यम की खोजबीन करते रहे। जब सत्यम कहीं नही मिला तब परिजनों द्वारा करीब रात को 11 बजे माधौगढ़ कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। सुबह 6 बजे के आसपास गांव व परिवार के लोगों के कहने पर पुनः खोजना प्रारंभ किया तो घर से लगभग 300 मी० दूर बगीचे में सत्यम का शव एक आम के पेड़ पर झूलता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया, घटना की सूचना माधौगढ़ कोतवाली को दी गई।माधौगढ़ कोतवाल पप्पू सिंह यादव, उपनिरीक्षक संतोष सिसौदिया और उपनिरीक्षक विपुल गुर्जर हमराही सुमित मिश्रा एवं सुमित यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow