हाइवे पर बेकाबू टैंकर ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर, युवक घायल
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन बीती रात में जोल्हूपुर से कालपी की ओर जा रहे बाइक सवार क़ो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक में सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एम्बूलेंस तथा पुलिस पीआरवी वाहन मौके पर पहुंच गया। घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया ।जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर होने पर घायल को मेडिकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया! पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया।
घटनाक्रम के मुताबिक रविवार शाम 7 बजे राजेश उर्फ रज्जू प्रजापति (45वर्ष)पुत्र भूरे निवासी ग्राम मगरौल थाना कालपी जनपद जालौन अपने दो साथियों के साथ जोल्हूपुर मोड़ ढाबे में खाना खाने जा रहा था।जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग में चौरासी गुम्बद के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर नम्बर
यू पी 78एच टी 2249 के ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी। फलस्वरूप बाइक में सवार रज्जू उछल कर दूर जा गिरे ! तभी ज्ञानभारती चौकी पुलिश मौके टर पहुंच गई और ट्रक चालक को पकड़ कर कोतवाली कालपी पुलिस के हवाले किया गया।एन एच आई कीएम्बूलैंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाये जहां पर ड्यूटी में उपस्थित डा. शेख शहरयार ने प्रथम उपचार किया घायल की हालत खराब होते देख मेडिकल कॉलेज उरई के लिये रिफर कर दिया ।
फोटो - दुर्घटना में घायल युवक
What's Your Reaction?