अग्रसेन जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
कोंच( जालौन) अग्रवाल वैश्य समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती पर दिन गुरुवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने अग्रवाल समाज के गोत्र दर्शाने वाले कलश सिरों पर धारण किए थीं गाजे बाजे और डीजे की धुनों के बीच निकाली गई शोभायात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया
अग्रवाल भवन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां अपने सिर पर आम्रपत्तों से सुसज्जित कलश रखकर चल रहीं थीं जिन पर अग्रवाल समाज के गोत्र दर्शाए गए थे वहीं पुरुष माथे पर चंदन का लेप लगाकर जयकारे लगाते हुए हाथों में पताका फहराते हुए चल रहे थे वहीं शोभायात्रा में युवा बैंड बाजों और डीजे पर बज रहे संगीत पर थिरकते हुए झूम रहे थे शोभायात्रा में सबसे आगे सुसज्जित विमान पर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति को विराजमान कराया गया था जिसकी रास्ते में जगह जगह लोगों ने आरती उतारकर पूजा अर्चना की शोभायात्रा लवली चौराहा मानिक चौक सर्राफा बाजार रामगंज होती हुई सागर चौकी तिराहे से चंदकुआं चौराहे से स्टेट बैंक होती हुई पुनः अग्रवाल भवन पर पहुंची जहां हवन आदि कार्यक्रम के बाद प्रसाद बांटा गया शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?