जबरन भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा हाल निवास ब्रह्म पुरी कालौनी खाती बाबा रोड झांसी निवासिनी रजनी पत्नी उमाशंकर चतुर्वेदी ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे मामा श्याम किशोर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम अंडा ने मेरे हक में रजिस्ट्रर्ड हैवेनामा वर्ष 2013 में किया था जिसमें घुसिया मौजा स्थित आराजी नम्बर 823 व मौजा अंडा 833 में 1/7 हिस्सा की लिखा पढ़ी की थी जिसकी में मालिक काविज हूँ लेकिन मेरे मामा की मृत्यु हो गयी तो ग्राम अंडा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सियाराम पिपरैया व सत्यम पुत्र प्रमोद कुमार ने जबरन कब्जा कर लिया है और मना करने पर झगड़ा करते हुए जान माल की धमकी दे रहे हैं रजनी ने प्रभारी अधिकारी से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






