खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा संपूर्ण गृहस्थी जलकर हुई राख, बड़ा हादसा टला

Oct 5, 2024 - 18:56
 0  265
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा संपूर्ण गृहस्थी जलकर हुई राख, बड़ा हादसा टला

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई जालौन  जगम्मनपुर ग्राम हमीरपुरा:बच्चों के लिए खाना बनाते समय रेगुलेटर में गैस रिसाव के कारण आग लगने से सिलेंडर धमाके की आवाज से फट गया जिससे समूचा घर आग की चपेट में आ गया और लाखों की गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हमीरपुरा (जगम्मनपुर) में खाना बनाते समय रेगुलेटर से गैस रिसाव के कारण आग लगने से गैस सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गया और समूचा मकान धूं-धूं कर जल उठा जिससे मकान में संग्रहीत लाखों रुपयो के कीमत की गृहस्थी का सामान एवं ₹80000 कैश जलकर राख हो गए। आग बुझाने के प्रयास में गृहस्वामिनी मामूली रूप से जख्मी हो गई। घटना क्रम के अनुसार आज शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे ग्राम हमीरपुरा निवासिनी श्रीमती कमला देवी पत्नी भीम निषाद उम्र लगभग 33 वर्ष अपने घर में बच्चों के लिए गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी अचानक रेगुलेटर में आग लग गई जिसे बुझाने के प्रयास में वह पैर के पंजे, हाथ तथा सीने में मामूली रूप से जलकर जख्मी हो गई । आग को काबू में आता ना देख वह मदद के लिए चिल्लाई तब मोहल्ले के लोगों ने भी सिलेंडर के रेगुलेटर से निकलती आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल होते ना देख वह सब घर खाली करके बाहर आ गए कुछ ही देर में धमाके की आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया और पूरे घर में आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी का संपूर्ण सामान एवं घर बनवाने के लिए टीम के बड़े बक्से में रखें अस्सी हजार रुपया एवं जेवरात आदि जलकर राख हो गए। सिलेंडर फटने के बाद घर में लगी आग को मोहल्ले के लोगों के प्रयास से बुझा लिया गया । सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार एवं जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुज कुमार पवार भी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए एवं आग बुझाने में मदद की तथा घायल महिला कमला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचाया।

घर के बच्चों के साथ अकेली रहती थी महिला

उक्त घटना में घायल महिला कमला देवी अपने दो 16 वर्षीय एवं 14 वर्ष की पुत्रों के साथ रहती थी । पति भीम निषाद पुत्र रमेश निषाद अपने परिवार के भरण पोषण हेतु भीलवाड़ा राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में काम करता है । घटना के समय दोनों बच्चे विद्यालय गए हुए थे सास श्रीमती भारत देवी व ससुर रमेश थोड़ी दूर पर एक दूसरे मकान में थे ।

बरसात में पहले ही गिर गया था मकान

गत 20-25 दिन पूर्व हुई भीषण वर्षा में कमला देवी का मकान पूरा गिर गया था, मात्र एक खपरैल वाला हिस्सा सुरक्षित था जिसमें गृहस्थी का संपूर्ण सामान रखकर इसी में रहना, सोना एवं खाना बनाने खाने का काम होता था इसी कारण घर का समस्त सामान एक ही जगह जमा होने से संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow