घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, न्याय के लिए भटक रही महिला
उरई (जालौन) महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है। महिला का आरोप है कि उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर निवासी जयकुंवर ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसकी जमीन पर उसके देवर प्रभुदयाल, कामता व मातादीन की नियत खराब है। उक्त जमीन पर वह लोग कब्जा किए हुए हैं। परेशान होकर उसने कोर्ट में वाद दायर किया है। 2 अक्टूबर की सुबह आधा दर्जन लोग लाठी, डंडा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगे और उसके घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग आए। तब उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। महिला का आरोप है कि वह जालौन कोतवाली पहुंची, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने एसपी से मांग की है कि उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाए।
What's Your Reaction?