विवाहिता को गायब करने का आरोप लगाते हुए दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

Oct 5, 2024 - 18:53
 0  590
विवाहिता को गायब करने का आरोप लगाते हुए दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन लगभग दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुए निकाय के बाद प्रार्थी पत्नी को लेकर अजमेर शरीफ गया जहां पत्नी के भाईयो ने पहुंच कर अपनी बहन को घर पंद्रह बीस दिन की कह कर ले जाने की बात कही और साथ ले आए पति के वापस आने पर पत्नी के भाईयो ने गाली गलौज देकर भगा दिया और अपनी बहन की दूसरी शादी करने की बात कही ।

घटना क्रम के अनुसार प्रार्थी जाहिद बैग पुत्र दाऊद बैग निवासी ग्राम गुलौली थाना कालपी जिला जालौन ने बताया की मेरा निकाह लगभग दो वर्ष पूर्व नरगिस पुत्री स्व शमीम कुरैशी निवासी मु अदालसराय कस्बा व थाना कालपी जालौन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से दिनांक 1/9/2022 को हुआ था उक्त निकाह से नरगिस के परिवार के लोग तैयार नहीं थे और क्षुब्ध थे जब को प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी हसी खुशी पति पत्नी को तरह जीवन यापन कर रहे थे।

घटना दिनांक 6/9/2024 सुबह लगभग 9:00 बजे की है प्रार्थी अजमेर शरीफ से वापस अपने घर आ रहा था तभी कालपी बस स्टैंड में फहीम कुरैशी व सैफ कुरैशी पुत्र स्व शमीम कुरैशी मु अदालसराय थाना कालपी मिले और कहा तो उक्त लोगो ने गाली गलौज व जान से मारने तथा झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए कहा कि भाग जाओ में अपनी बहन की दूसरी शादी करूंगा। उक्त बात उन लोगो ने पत्नी से भी कही जिस पर वह दूसरा निकाह करने के लिए तैयार नहीं थी उक्त बात मेरी पत्नी ने मुझे भी बताई थी पत्नी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसका नंबर बंद बता रहा है। प्रार्थी को भय है की वह प्रार्थी की पत्नी की हत्या न कर दी हो प्रार्थी ने पत्नी को बुलावा कर बयान लेकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow