ऐतिहासिक राम लीला में केवट ने भगवान को पार कराई सरयू नदी
कोंच (जालौन) नगर की ऐतिहासिक रामलीला के 172वें महोत्सव में देर शाम पहली मैदानी लीला का मंचन सागर तालाब में किया गया जिसमें सरयू पार लीला के दौरान वनवासी राम अपनी भार्या सीता और अनुज लछमन के साथ नाव द्वारा तालाब में इस पार से उस पार जाते है सागर तालाब के पूर्वी छोर पर बलदाऊ मन्दिर के सामने बने प्लेटफार्म पर राम केवट संवाद का प्रसंग मंचित हुआ परम्परागत रूप से गौड़ वंशीय नमन चतुर्वेदी केवट की भूमिका में राम लछमन और जानकी के पैर धोते हैं और उन्हें नाव में बैठाकर प्रतीकात्मक सरयू सागर तालाब में इस पार से उस पार ले जाते है भगवान राम केवट से सरयू पार कराने का निवेदन करते है लेकिन वह उनके पाव पखारे बिना नाव पर बैठाने को राजी नही होता इस प्रकार केवट की भूमिका में नमन चतुर्वेदी ने भगवान के पाव पखारे इस मौके पर धर्मादा रक्षिणी सभा अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले,मंत्री विनोद दुबे लौना रामलीला समिति अध्यक्ष राजकुमार निरंजन छुन्ना, मंत्री संजय सोनी पत्रकार,कोषाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी,सह कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता करइ वाले,कल्ले मास्टर,अभिनय विभाग अध्यक्ष पीडी रिछारिया, मंत्री सुधीर सोनी,अमित नगाइच
प्रमोद विदुआ अखिलेश चचोदिया सहित सीओ अर्चना सिंह कोतवाल अरुण राय चौकी इंचार्ज अभिलाष सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?