नगर पंचायत की लापरवाही की चलते कभी भी हो सकती है कोई दुर्घटना,
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा कस्बा स्थित मैन बाजार में बनी पोलिया के बीच में बना चेंबर जिसमें पड़ा लोहे का जाल जो खराब हो चुका है । जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अभी कल भी ई रिक्शा पलटने के कारण दो लोग घायल हो गये थे।
आप को बताते चलें कि कदौरा नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही के चलते बीच रास्ते में नाली के पुलिया के ऊपर बना चैंबर खराब होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं जब इस बात की जानकारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से लेनी चाहिए तो नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से दूर भाषा के माध्यम से बात नहीं हुई बाजार में बनी नाली की पुलिया में चेंबर खराब होने की वजह से परिवार वालों ने आक्रोश नजर आया उन्होंने यह भी बताया कि अगर बहुत ही जल्दी यह पुलिया को सही नहीं कराया गया तो इसकी शिकायत हम जिला अधिकारी से करेंगे उसी रास्ते से स्कूल के बच्चे रोजाना स्कूल जाते हैं और कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना का शिकार कोई भी हो सकता है नगर पंचायत की लापरवाही के चलते कदौरा में जगह-जगह टूटी पड़ी नालियां गढ़ों में तब्दील हो चुकी है। और वही में रोड से दो पहिया चार पहिया वहां निकलते हैं जिससे कभी-कभी पहिए टायर फस जाने से गाड़ी पलटने की संभावना बनी रहती है कुछ दुकानदारों ने जानकारी देती है बताया है की है नाली जल्दी बन जाए जिससे हो रही दुर्घटनाओं में मैं वृद्धि हो सके। धर्मेंद्र गुप्ता, लखन लखेरे, द्वारका लखेरे, पप्पू चौधरी, राकेश अग्रवाल, सत्तार खान साहब, रिजवान अली, लाला भाई, योगेंद्रगुप्ता, अमित गुप्ता इत्यादि लोगों ने जानकारी दी है।
What's Your Reaction?