बारिश में सड़क में भीगने को मजबूर अनाथ गोवंश
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन आज कदौरा बस स्टैंड में बारिश में सड़क में भीगने को मजबूर हैं। अनाथ गोवंश कदौरा नगर हाइवे,बेरी मेन बाजार रामलीला मैदान एवं कई ऐसी जगह है जहां पर सड़क में घूम रहे हैं आवारा गोवंश आप को बताते चलें कि जहां एक तरफ गाय को गौ माता कहां जाता है वहीं पर गायों के साथ खुलेआम अत्याचार होते देखा जा रहा है। आपको बताते चले की सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जहां एक तरफ गायों के प्रति किसी भी प्रकार प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा वही देखा जा सकता है जगह-जगह बनी गौशाला सड़क पर अन्ना घूम रहे हैं गोवंश आज बारिश के चलते बस स्टैंड कदौरा पर सड़क के किनारे भीगने को मजबूर है अनाथ गौवंश जहां कदौरा में स्थित है कान्हा गौशाला जिसको सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं पर इसका कोई भी लाभ गोवंशों को नहीं मिल पा रहा है सड़क किनारे गोवंश घूम रहे हैं अन्ना हो सकती है किसी भी प्रकार की बड़ी हानि जैसे एक्सीडेंट सड़क किनारे चल रहे ट्रक कभी गोवंश सो जाते हैं उनका शिकार या फिर रहगीरों को करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना। जहां एक तरफ उपजिलाधिकारी कालपी नियंत्रण गौशाला का निरीक्षण कर रहे हैं और कह रहे हैं गायों के प्रति हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कदौरा में बनी कान्हा गौशाला जिसके चलते भी सड़कों में आवारा घूम रहे हैं गोवंश और कौन है इसका जिम्मेदार क्यों है मोन।
इनसाइड
कदौरा /जालौन कदौरा में बनी कान्हा गौशाला जिसके चलते भी सड़क किनारे घूम रहे हैं अन्ना गोवंश आखिरकार कौन है इसका जिम्मेदार अब देखना है कि अन्ना घूम रहा है कब तक किया जाएगा गौशाला में बन्द।
What's Your Reaction?